Anmol Beti Yojana Himachal Pradesh 2024 बेटी है अनमोल योजना, हिमाचल प्रदेश।

Anmol Beti Yojana Himachal Pradesh 2024 बेटी है अनमोल योजना हिमाचल प्रदेश।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Anmol Beti Yojana Himachal Pradesh 2024 बेटी है अनमोल योजना, हिमाचल प्रदेश।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने अनमोल बेटी योजना की शुरुआत 2010 में की थी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के गरीब परिवार के बेटिओ को आर्थिक मदद करना। इस योजन के तहत जन्म के समय Rs21000 और उसके बाद हर कक्षा में अलग अलग राशि जो को पहले से ही निर्धारतीत होगी दिए जायेंगे। पूरा ब्यौरा निचे दिया गया है।

StagesAmount
At the time of BirthRs. 21,000/-
From Class 1st to 3rdRs. 450/- per year
In Class 4thRs. 750/- per year
In Class 5thRs. 900/- per year
From Class 6th to 7thRs. 1050/- per year
In Class 8thRs. 1200/- per year
From Class 9th to 10thRs. 1500/- per year
From Class 11th to 12thRs. 2250/- per year
B.A, B.Com, B.Sc, etcRs. 5000/- each year
B.E, B.Tech, MBBS, LLB, B.Ed, etcRs. 5000/- each year

ज्ञात हो की ये योजना केवल उन लोगो के लिए है जो की गरीबी रेखा के नीचे है। बिस्तृत जानकारी के लिए पूर्ति आर्टिकल को पढ़े।

योजना का उद्देश्य

  • लड़कियों के लिए समाज में स्थान सुदृढ़ करने के लिए।
  • बाल विबाह को रोकने की लिए – सरकार का ऐसा मानना की आर्थिक मदद देने से और लड़कियों के शिक्षा केलिए आर्थिक मदद करने से समाज का धयाम लड़कियों के पढाई की ओर जायेगा और इस तरह बाल विवाह बार अंकुश लगाया जा सकेगा।
  • बालिकाओ का स्कूल में दाखिला करने में और और अपनी पढाई पूरी करने में ये योजना बहुत ही मददगार होगा।
  • अगर बालिकाओ को इस तरह से आर्थिक मदद मिलेगा तो बालिकाएं छोटे छोटे बिज़नेस कर सकेंगी।
  • बालिकाओ को आर्थिक रूप से सार्थक करना।
  • बालिकाओ को किताबे और स्कूल यूनिफार्म खरीदने के लिए आर्थिक मदद।

योजना की पात्रता

अनमोल बेटी हिमाचल प्रदेश की जो योजना है इसके लिए सरकार ने पात्रता को निर्धारित किया है जो की इस प्रकार है।

  • इस योजना का लाभ केवल हिमाचल प्रदेश के स्थाई नागरिको को ही मिलेगा।
  • इस उन परिवार के बेटियों को ये योजनाका लाभ मिलेगा जो BPL के अंतर्गत एते है।
  • प्रत्येक BPL परिवार में केवल दो बालिकाओ को इस योजना का लाभ मिल पायेगा।
  • 5 जुलाई 2010 के बाद जन्मे और 12वी तक पढ़ रहे हर बच्ची क इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • जो भी बच्ची इस योजना का लाभ ले उसका विवाह 18 वर्ष के बाद ही होना चाहिए।

आवेदन केलिए आवश्यक दस्तावेज

अनमोल बेटी योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी होने का प्रमबन पत्र।
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • माता पिता का पैन कार्ड
  • माता पिता का आय प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक का फोटो कॉपी।
  • BPL सर्टिफिकेट
  • स्कूल के प्रधान अध्यापक से स्कूल के लेटर हेड पर आवेदन लिखवाना होगा ( अगर बच्ची स्कूल में पढ़ रहे है तभी )

आवेदन का प्रक्रिया

बेटी है अनमोल इस योजना का लाभ लेने के लिए अवदान के प्रक्रिया निम्नलिखित है।

ऑनलाइन – ऑनलाइन आवेदन करने लिंक को विजिट करे -https://edistrict.hp.gov.in/pages/services/designForm/InfoPages/Beti_Hai_Anmol_Yojna.xhtml

इस लिंक से आवेदन कर सरे दस्तावेज को अपलोड कर दे। उसकेबाद आंगनवाड़ी दीदी को पावती दे दें। आंगनवाड़ी सेविका बच्ची के नाम से पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट खुलाव देगी। ये पैसे बच्ची जब 18 वर्ष की हो जाएगी तो उसे मिलेंगे।

स्कॉर्लरशिप जो की प्रति वर्ष मिलेगए उसका आवेदन स्कूल के प्रधान अध्यापक द्वारा , अनमोल बेटी प्रोजेक्ट अफसर को जमा करना होगा। अप्रूवल के बाद प्रति वर्ष पैसे सीधे बच्ची के कहते में जमा हो जायेगा।

इसे भी पढ़े :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *