e-shramcard kaise download kare? 2024 इ श्रमकार्ड कैसे डाउनलोड करे।

e-shramcard kaise download kare?.  इ श्रमकार्ड कैसे डाउनलोड करे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

e-shramcard kaise download kare?. इ श्रमकार्ड कैसे डाउनलोड करे।

E श्रम कार्ड भारत सरकार की एक पहल है जिसके माधयम से असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनका EPF अकाउंट नहीं है उनका पंजीकरण करना है और उन्हें एक पहचान देना है। E श्रम कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप भारत सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट -https://register.eshram.gov.in/#/user/uan-login इस पाहे पैर जाने के बाद

image 3

वेबसाइट पर जाने के बाद अपना UAN नंबर को दर्ज करे और फिर अपना जन्म तिथि को दर्ज करे फिर फिर कॅप्टचा दर्ज कर जेनेरेट OTP पर क्लिक करे। लॉगिन हो जाने के बाद अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे आपके सामने आपका डिटेल्स आजायेगा फिर वेरीफाई ऑप्शन पैर क्लिक करे आपको फिर से एक OTP प्रपात होगा जिसे दर्ज करे आपके सामने इ श्रमकार्ड आजाएगा जिसे आप डाउनलोड करके रख सकते है।

क्या है e श्रम कार्ड , कैसे आवेदन करे। क्या कोई आखिरी तारीख है इसके आवेदन करने के लिए ?

सबसे पहले आपको बता दू की e श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने की कोई आखिरी तारीख नहीं है। आप कभी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

अब आगे मई आपको बताना चाहूंगा की क्यों e शर्म कार्ड बहुत जरुरी है और है ये है क्या। जिस प्रकार सरकारी नौकरी करने वाले लोगो का सारा लेखा जोखा सरकार के पास होता है इसी प्रकार श्रमिक भाइयो का ब्यौरा सरकार जमा कर रही है। साथ ही प्रत्येक श्रमिक को एक पहचान पत्र दे रही है।

क्या फ़ायदा है इस पहचान पत्र का ? – इस सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं है सरकार इस पाचन पत्र के माध्यकम से प्रतयेक शमीक को अकस्मात् मृत्यु के स्थिति में दो लाख तक का बिमा भी देगी जिसकी योग्यता आप हमरी अगली पोस्ट में पढ़ सकते है। साथ ही 60 वर्ष की आयु हो जाने के बाद पेंशन का भी प्रावधान होगा।

साथ ही इस पहचान पत्र से अन्य सामाजिक कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रतयेक शमीक को आने वाले सभी योजनाओ का लाभ मिलेगा। आपतकालीन स्थिति में भी सरकार श्रमिको के लिए थॉड कदम उठाने में सक्षम होगी। याद करिये कोरोना काल को उस समय भी सरकार के पास कोई भी डाटा नहीं था अन्यथा सरकार उस क्राइसिस को और अच्छे से संभल सकती थी। सरे अकड़े अंदाजे से दिए जा रहे थे की किस्त्ने मजदूर किस राज्य में फसे है। अगर सभी मजदूरों के पास इस प्रकार का पहचान होता तो सरकार को बहुत सुबिधा होती।

e श्रम कार्ड का अवदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचि इस प्रकार है।

  • मोबइल नंबर।
  • आधार कार्ड।
  • बैंक अकाउंट /पासबुक।
  • पैन कार्ड नंबर।

इ श्रमकार्ड के लिए अवदान कैसे करे।

आवेदन करने के लिए इस लिंक को अपने ब्राउज़र में दर्ज करे -https://register.eshram.gov.in/#/user/self इसके बाद में आप इसमें अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करे और फिर कैप्चा को दर्ज करे नीच दो ऑप्शन दिए गए है दोनों को नो कर दे और फिर OTP प्रपात कर लॉगिन करे। फिर अपना आधार नंबर दर्ज करे और आधार सीडेड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त कर उसे दर्ज करे फिर बैंक डिटेल्स दर्ज करे और सबमिट कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *