अगर आप एक्सपोर्ट करना चाहते है और आपका AD कोड कस्टम्स के पास पेंडिंग है। अगर आपने अपना कूरियर कंपनी को हैंड ओवर कर दिया है। और वे AD कोड अप्रूवल मांग रहे है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहा है। आगे मै आपको बताऊंगा की किस तरह मैंने AD कोड के लिय अप्लाई किया और वह 3 महीने तक कस्टम अप्रूवल के लिए पेंडिंग रहा और किस तरह मैंने जब CHA का हेल्प लिया तो सिर्फ 1 दिन में अप्रूवल हो गया। अगर आपको भी ऐसी परेशानी का शामना करना पड़ रहा है। तो मै आपका मदद जरूर करूँगा। मगर उससे पहले मै आपको अपनी एक्सपीरियंस शेयर करना चाहता हूँ।
Table of Contents
AD कोड क्या होता है और इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
AD कोड (Authorized dealer code ) एक 14 डिजिट का नंबर कोड होता है जो की बैंक आपको प्रोवाइड करता है। अगर आप एक्सपोर्ट या फिर इम्पोर्ट करना कहते है तो AD के बिना संभव नहीं है। AD कोड आवेदन करने के लिए आपके पास करंट अकाउंट होना अनिवार्य है। बैंक को आवेदन करने पड़ आपको १-२ दिन के अंदर बैक आपको AD कोड लेटर प्रोवाइड करा देता है। AD कोड का आवेदन एक सादे पेपर किया जा सकता है। आपको बस ये बता होगा की आप एक्सपोर्ट या फिर इम्पोर्ट करना चाहते है, उसमे आपका बेसिक KYC जानकारी भरनी होती है
Documents Required for registration of AD code on ICE Gate. आइस गेट पर रजिस्ट्रेशन के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की आवस्यकता होती है
AD कोड बैंक से प्राप्त करने बाद असल काम स्टार्ट होता है। उस AD कोड को आपको ICE GATE पर रजिस्टर करना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरुरत है।
- GST सर्टिफिकेट
- IEC सर्टिफिकेट
- ADHAR
- PAN
- Digital Signature
- Authorised Dealer Code
Which digital Signature is required for ICE Gate. कौन से डिजिटल सिग्नेचर को ख़रीदे।
उल्लेखित सभी डाक्यूमेंट्स बहुत जरूरी है लेकिन डिजिटल सिगनेचर सही से नहीं चुना गया तो डबल खर्च लगता है। तो digital signature हमेसा क्लास 3 और encrypted ही ले। क्योंकी IEC और अड़ कोड अप्लाई करते समय आपको इन दोनों टाइप के signature की आवस्यकता होगी।
How to register AD code on ICE Gate. आइस गेट पर AD कोड को कैसे रजिस्टर करे
क्यों की ये आर्टिकल AD कोड कस्टम पेंडिंग इश्यूज से रिलेटेड है मई आशा करता हूँ के अपने अपना अकाउंट बना लिया होगा और अपने अड़ कोड के लिए अप्लाई कर दिया होगा। AD कोड अप्रूवल का पहला चरण है की आप आइस गेट पर अपना अकाउंट बना ले और सारि डोकमेंटड को एकसाथ PDF बना कर अपलोड कर ापल्ली कर दे।
Issues with the Portal and how I will help you. आइस गेट पोर्टल के समस्याएं
ICE गेट पोर्टल बनाने का सरकार का उद्देश्य था की किसी प्रकार कर्रप्शन को रोका जाये। मगर घूषखोर लोग कोई न कोई रास्ता ढूंढ ही लेते है। और जैसे की मैंने पटाया घूषखोरो ने फिर से नया रास्ता ढूंढ लिया है। अब वे अप्पके AD कोड अप्रूवल को रोक कर रख देते हैं।
Gate AD code custom pending approved in a Day, AD कोड कस्टम पेंडिंग समस्या का समाधान।
आपको बताना चाहूंगा मैंने भी AD कोड के लिए अप्लाई किया और जब ३ महीने तक अप्प्रोवे नहीं हुआ तो मैंने अपने एक CHA से हेल्प लिया उसने मुझसे एक नॉमिनल चार्ज लिया और मेरा AD code एक दिन में अप्प्रोवे करा दिया। अगर आप चाहते है की आपका पेंडिंग कोड अप्प्रोवे हो जाइए तो आप मुझे व्हाटप्प करिये मै आपको CHA का नो फॉरवर्ड कर दूंगा। आप कॉल करते समय ये जरूर मेंशन करे की Ahan Enterprise ने मुझे ये कांटेक्ट नो दिया है। मेरा Whatapp – 96041421115 है।
- e-shramcard kaise download kare? 2024 इ श्रमकार्ड कैसे डाउनलोड करे।
- Free Solar Chulaha yojana is fake. फ्री सोलरचुल्हा योजना एक गलत न्यूज़।
- Pradhan Mantri Fashal Bima Yojana 2024. प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना २०२४ ।
- महतारी बन्दना योजना Rs 12000 सभी महिलाओ के लिए। Mahtari Bandana yojana Chhattisgarh check list
- ओडिशा सुभद्रा योजना Rs 50000 सभी महिलाओ को। Subhadra Yojana Rs50000 for Women’s aged 21-60 years.