A certified copy of the deed downloaded in West Bengal पश्चिम बंगाल में सर्टिफाइड डिड कैसे डाउनलोड करे।

 certified copy of the deed downloaded in West Bengal   पश्चिम बंगाल में सर्टिफाइड  डिड  कैसे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पश्चिम बंगाल में सर्टिफाइड डिड कैसे डाउनलोड करे।

अगर अपने किसी भी प्रकार का एग्रीमेंट यानि के डीड की रजिस्ट्रेशन बंगाल के किसी भी ऑफिस में कराया है। तो आप इस पोर्टल से घर बैठे डीड डाउनलोड कर सकते है और इसे किसी भी लीगल काम के लिए यूज़ कर सकते है। अगर आप किसी वकील के चक्कर में पड़ेंगे तो आपका पैसा और समाये दोनों बर्बाद होगा। वही अगर आप ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे तो आपका समय और पैसे दोनों बचेंगे। आगे मै आपको बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे डीड को डाउनलोड कर सकते है। आपको सरकारी फी जो की 400 – 500 करीब भुगतान करना पड़ता है.

डीड डाउनलोड करने का पहला स्टेप है। डीड का नंबर खोजना।

सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है WB Registration – https://wbregistration.gov.in इस साइट पर सर्च डीड ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना सारा डिटेल्स भर कर डीड नो निकल ले।

यहाँ क्लिक करें

इसके बाद आपको सेलर एंड बायर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और अपना डिटेल्स को भरना होगा।

यहाँ क्लिक करें 1

अगले पेज पर अपना सारा डिटेल्स भरे। आपके सुबिधा के लिए एक नाम का डिटेल्स दिया हुआ है।

यहाँ क्लिक करें 2
LAST FIVE  DIGIT  NO  ऑफ़  डीड

दूसरा स्टेप यही की आप नई साइट पर लॉगिन

अपना 5 digit का डीड नंबर को नोट करके रख रख ले। उसके बाद। आपको वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट के नई साइट पर लॉगिन करना होगा। https://edistrict.wb.gov.in/PACE/login.do लॉगिन करने बाद। सर्विसेज तब पैर क्लिक करना होगा।

Untitled design 2024 05 05T125013.518

करने की बाद का स्टेप है की आपको रजिस्ट्रेशन एंड स्टाम्प वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Untitled design 2024 05 05T125449.046

फिर आपको अपना सही सही सारा डिटेल्स भरना होगा। ध्यान रखना है की। सही ऑफिस डिटेल्स ही आप को भरना है अगर अपने गलत ऑफिस का डिटेल्स भर दिया तो गलत डीड डाउनलोड हो जायेगा। आपका रेजिस्टशन ऑफिस का डिटेल्स आपके 5 डिजिट के ढूंढने के प्रोसेस में ही मिला जाता है। निचे दिए गए फोटो में आप साफ़ साफ़ देख सकते है की जहा डीड नंबर मेंशन है उसके ठीक नीचे रजिस्ट्रेशन ऑफिस का डिटेल्स भी मेंशनएड है।

WRITE THE BUYER NAME 2

ये सरे डिटेल्स को भरने के बाद सेव एंड नेक्स्ट करके सबमिट कर दे। उसके बाद पेमेंट करदे। हर डीड का अलग अलग फीस होता है। फीस देपेंद करता है की आपके डीड में कितने पेजेज है जितना ज्यादा पेज होगउतना ज्यादा पैसा लगेगा। ऐसे लगभग Rs 7 हर पेज के लगते है। इस हिस्बा से अगर डीड 50 पेज का है। तो आपको 350 रूपए पेमेंट करना पड़ेगा। आप पेमेंट UPI या फिर नेट बैंकिंग के माधयम से कर सकते है।

अगला स्टेप है डीड डाउनलोड

पेमेंट करने के बाद आपको एक से दो दिन के अंदर ही एक मैसेज आएगा उसके बाद आप अपना डीड डाउनलोड कर सकी सकते है।

१- क्या ऑनलाइन डाउनलोड किया हुआ डीड वैलिड होता है ?

उत्तर – जी हां ऑनलाइन डाउनलोड किया हुआ डीड वैलिड है।

२ – रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद डीड डाउनलोड कर सकते है ?

उत्तर – १५-२० दीन के बाद हे डीड अवेलेबल होता है।

वीडियो द्वारा बतया गया है की कैसे आप डीड डाउनलोड कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *