जरुरी जानकारी
पीएम किसान सम्मान निधि १७वी किश्त
जैसा की आप सभी को पता है की पीएम सम्मान निधि जिसका घोषणा पीएम मोदी ने 2019 में किया था। जिसके तहत के तहत किसानो को बीज और अन्य सुबिधाओ के लिए प्रति वर्ष Rs 6000 देने का प्रावधान है। का १७वी क़िस्त जून 18 2024 को जमा का करा दिया गया है। ज्ञात हो की इस वर्ष अभी तक २ क़िस्त किसानो को दे दिया गया है और ये उम्मीद किया जा रहा है की इसकी १८वी क़िस्त 2024 में नवंबर महीने तक जमा करा दी जाएगी।
DBT के द्वारा सीधे किसनो की बैंक कहते में पैसा होता है जमा।
इस योजना के तहत किसानो को २० करोड़ रुपये भारत सरकार के द्वारा अबतक जमा करा दिया गया है। ज्ञात हो की इस योजना के द्वारा दिया गया राशि सीधे किसानो के बैंक में जमा कार्य जाता है इस तरह सरकार ये सुनिश्चित करना चाहती है की किसी भी प्रकार का बिचौलिया इस योजना में धांधली न कर पाए। ये डायरेक्ट ट्रांसफर गैस सब्सिडी ट्रांसफर की तरह काम करता है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप कभी भी अवेदान कर सकते है। इसकी कोई आखिरी तिथि नहीं है। इसे आप ऑनलाइन माधयम या फिर किसी कैंप या पंचायत ऑफिस से आवेदन कर सकते है। ज्ञात हो की इसके लिए कोई भी अवेदन शुल्क की आवस्यकता नहीं है। कृपया किसी भी बिचौलिये के चंगुल में न फसे।
इस योजना के पात्रता कुछ इस प्रकार है।
इस योजना का कलभ कोई भी किसान ले सकता है। इस योजना की पत्रता निम्नलिखित है।
- किसान – किसं की ब्याख्या कुछ इस प्रकार है। एक परिवार में में पति पत्नी और एक बच्चा।
- किसान के नाम पर जमीन होना अनिवार्य है।
- ऐसी स्तिथि जहा माता पिता के मृत्यु हो गयी हो और जमीन संतान के नाम पर ना हो। तो किसान को जमीन अपाने नाम पर करवाना होगा या फिर बाँसवाली बनवाना होगा।
- अगर परिवार का कोई भी सदस्य सम्बैधानिक पद पर हो या फिर की सरकारी नौकरी में हो तो वह किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- एमपी , बिधायक इत्यादि इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- डॉक्टर्स , या किसी भी प्रकार के प्रोफेशनशनल लोग इस योजना के लाभ नहीं ले पाएंगे।
- कोई ऐसा ब्यक्ति जिसका पेंशन Rs 10000 से अधिक हो वे इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए अवसायक दस्तावेजो की सूचि
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जमीन के दस्तावेज
- बैंक खता
- मोबाइल नंबर
- नागरिकता का प्रमाण पत्र।
- आवासीय प्रमाण पत्र।
लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजे
क्यो की हर ४ महनी में आवेदकों की नाम को अपडेट किया जाता है। और नए आवेदक का नाम जोड़ा जाता है। तो अगर अपने पिछले महीने आवेदन किया है तो यते जरुरी है की आप अपना पत्रता की स्टेटस को चेक कर ले। चेक करने के लिए अपने राज्ये के पोर्टल पर लॉगिन करके स्टेटस चेक करना होगा , उदहारण के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी वेबसाइट का स्क्रीनशॉट निचे दिया गया है।
दूसरा तरीका लिस्ट डाउनलोड करने का है जिसमे बिना लॉगिन किये आप स्टेटस चेक कर सकते है। उइससेके लिए निचे दिए गए लिंक को ब्राउज़र में खोलना है।
इस लिंक को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में डेल – https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx
लिंक को खोलने के बाद उसमे अपना राज्य , जिला ,ब्लॉक और गाँव को छूने और फिर गेट रिपोर्ट पर क्लॉक करे।
आपको सभी पंजीकृत किसानों का नाम मिल जायेगा। उसमे आप अपना नाम को खोजे। अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं मिलेगा तो आप अपने पंचायत कार्यालय में संपर्क करे।