Mukhya Mantri Sikho Kamao Yojana 2024 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है सिको कमाओ योजना २०२४।

सीखो कमाओ योजना मद्य प्रदेश की सर्कार की एक पहल है जिसके तहत। वो युवा जो की पारम्परिक चली आ रही शिक्षा से डिग्री तो ले लेते है लेकिन तकनिकी रूप से सक्षम नहीं होने के कारन नौकरिया नहीं ले सके है उन प्रशिक्षित करना है। साथ ही इस प्रक्रिया के दौरान प्रशिक्षुओ को स्टेपेन्ड के रूप में कुछ पैसे दिए जायेंगे जो की उनके शिक्ष के अनुसार होगा। इस प्रशिक्षण को करने के पश्चात कोई प्रतिष्ठान आपको स्थाई रूप से रोजगार देने के लिए बाध्य नहीं होगा। स्टाइपेंड की राशि का 75 % हिस्शा सर्कार द्वारा और 25 % प्रतिष्ठान के द्वारा दिया जायेगा।

  • 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000,
  • आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500,
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000
  • उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000

अगर कोई भी प्रतिष्ठान चाहे तो वो ज्यादा राशि दे शक्ति है लेकिन वे बाध्य नहीं है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रतिष्ठान द्वारा रहने और भोजन की कोई सुबिधा नहीं दी जाएगी। अगर किसी भी प्रतिष्ठान ये सुबिधाये प्रदान करना चाहे तो ये उनका निर्णय होगा।

क्या है पात्रता। कौन कर सकता है आवेदन।

  • अवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 -29 वर्ष होना चाहिए
  • आवेदक काम से काम १२वी पास होना चाहिए।

योजना का उदेश्ये

योजना का उद्देश्य है की मध्य प्रदेश की ऐसे युवक जो के तकनिकी और प्रैक्टिकल ज्ञान के अभाव में १२वी – से शनतक तक की डिग्री तो ले लेते है लेकिन नौकरी नहीं पा सकते है. ऐसे युवाओ को को प्रशिक्षित करना है और साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी करना है। उपरोक्त स्टाइपेंड प्रशिक्षुओ को सिर्फ 6 -12 महीने तक ही दिए जायेंगे साथ ही जब वे प्रशिक्षण करके निकलेंगे वे योग्य होंगे कि वे कही रोजगार ले सके। इस योजना की तहत पहले चरण में १ लाख से अधिक युवाओ को लाभ दिया जायेगे आवस्यकता अनुसार इसकी संख्या बधाई जाएगी।

इस योजन का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकॉउंट /पासबुक
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

आवेदन प्रक्रियया।

आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। और स्टाइपेंड आपको सीधे आपके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से जमा हो जायेगा। अवदान की पूरी प्रक्रिया बिस्तृत रूप से निम्नलिखित है।

  • पंजीयन योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/

किन प्रतिष्ठानों में आपको प्रशिक्षण दिया जायेगा

मध्य प्रदेश के सभी जिलों और बिभागो में आवस्यकता अनुसार रिक्तिया उपलब्ब्ध कराई जायेंगे। आपके आवेदन और चयनित जिले के हिसाब से आपका प्रतिष्ठान तय होगा। कुछ प्रतिस्थानो के नाम इस प्रकार है।

Untitled design 2024 08 09T173018.602

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।

प्रशन -इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है?

उत्तर – जी हाँ इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

प्रशन -प्रशिक्षण कितने माह का होगा ?

उत्तर – प्रशिक्षण 6 – 12 माह का होगा।

प्रशन -स्टाइपेंड का निर्धारण किस प्रकार किया जायेगा।

उत्तर – स्टाइपेंड का निर्धारण आवेदक के शिक्षा के आधार पर किया जायेगा।

प्रशन -क्या प्रशिक्षा के उपरांत प्रशिक्षु को कोई प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

उत्तर – जी हाँ प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *