Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024.बिहार राज्य फसल सहायता योजना।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024.बिहार राज्य फसल सहायता योजना।

योजना का नामबिहार राज्य फसल सहायता योजना।
साँचलनबिहार सरकार
पात्रबिहार के किशन / स्वाम की भूमि / दुशरो की भूमि
आवेदन का प्रक्रियांऑफलाइन/ऑनलाइन
फसल अगहनी धन , भदई – मक्का , सोयाबीन
आर्टिकल का उदेश्याआपको सही जानकारी देना
योजना के उद्देश्य सूखे और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए किशानो को आर्थिक मदद
जरुरी दस्तावेजभूमि का दस्तावेज , आधार , मोबाइल नंबर , बैंक पासबुक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esahkari.bih.nic.in/coop/MIS/Default.aspx

इस योजना के लाभ कुछ बिस प्रकार है

१ – फसाल का उद्पाद २० % से का होने के स्थिति में प्रति एकड़ Rs7500 अधिकतम दो अकड़ के लिए 15000 रूपये दिए जायेंगे।

२ फसल का उद्पाद २० % से अधिक नस्ट होने की स्थिति में Rs10000 प्रति एकड़ आदिकतम दो एकड़ के लिए २०००० रुपये देने का पावधान है।

योजना के पात्रता

  • ये योजना सिर्फ बिहार के किशानो के लिए है।
  • ये योजना उन किशानो के लिए है अपनी जमीन या फिर दुसरो के जमीन पर फसल ऊगा रहर हो।

आवेदन करने का तरीका

आवेदन करने के किये सबसे पहले किशन को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये प्रक्रिया ऑनलाइन है रजिस्ट्रेशन का लिंक निचे दिया गया है

रजिस्ट्रेशन का लिंक https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन अपना रजिस्ट्रेशन को सर्च करना है।
रजिस्ट्रेशन को सर्च करने का लिंक https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/Register.aspx

इस लिंक पर क्लिक करने की बाद आप आवेदन फॉर्म पर जाये और सारी जानकारिया भर कर सबमिट कर दे. आपको रेजिट्रेशन और आवेदन का कन्फर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल पर प्रपात हो जायेगा।

इस योजना के लाभ लेने के लिए आवस्यक दस्तावेज की सूचि

  • जमीन पर कब्जे की सर्टिफिकेट / टैक्स का रशीद 31/03 /2022 के बाद का होना चाहिए।
  • स्वअभिप्रमाणित घोषणा पत्र।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक के फोटो कॉपी
  • जमीन के दस्तावेज
  • एक्टिव मोबाइल नो
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

योजना से जुड़े प्रश्न और उत्तर

Q – क्या है बिहार राज्य फसल सहायता योजना ?

A – बिहार राज्य फसल योजना के तहत किसानो को आर्थिक मदद जाएगी अगर उनका फसल बढ़ या सूखे नस्ट हो जाये ऐसे स्थिति में।

Q -कौन से फसल इस योजना के अंतर्गत आते है ?

A -अगहनी धन , भदई – मक्का , सोयाबीन

Q – इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या अपना भूमि होना अवसायक है ?

A- जी नहीं आपका किशन होना और फसाल उगना आवशयक है। आप किसी दूसरे के जमीं पर अगर फसल ऊगा रहे है तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *