Dr. Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana for hostel facilities in free स्वाधार योजना।

Your paragraph text 22
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है बाबा साहेब आंबेडकर स्वाधार योजना

महाराष्ट्र सरकार बहुत ही सराहनीये कदम उठाते हुआ महाराष्ट्र की SC और नव बुद्धिस्ट वर्ग कम्युनिटी के छात्रों के लिए हॉस्टल अल्लोवेन्स की सौगध ले के आई है। इस योजना के तहत SC और नव बुद्धिस्ट वर्ग के छात्रों को प्रति वर्ष Rs-60000 तक का सहायता दिए जाने का प्रावधान है।

इस योजना के तहत केवल उन छात्रो को लाभ देने का प्रावधान है जो की ऐसे कोर्स में एनरोलड है जहा होसीटेल फैसिलिटीज की आवस्यकता हो। छात्रों को उनके कॉलेज /स्कूल के लोकेशन के हिसाब से पैसे दिए जायेंगे जो की इस प्रकार है।

Expenditure Allowance Mombai based Mumbai suburbs Navi Mumbai, Thane, Pune, Pimpri Chinchwad, Nagpur
Meal allowance32,000280008000
 Residence allowance20,000150008000
Subsistence allowance8,00080006000
Total60,0005100022000

बहुत ऐसे सरकारी कॉलेज और स्कूल के हॉस्टल है जहा पर बहुत ही लिंमिटेड कमरे होते है जो की बहुत जल्द भर जाते है ऐसे में जो बच्चे वह दाखिला करते है। उन्हें बहुत परेशानिओ का सामना करना पड़ता है और उन्हें बहार कही कमरा लेने पड़ता है। ऐसे में अभिभाओको को बहुत सरे पैसे अपने जेब से खर्च करना पड़ता है। ऐसे में कुछ बच्चो को बहुत आर्थिक तंग्गी का सामना करना पड़ता है। सरकार ऐसे बच्चो को सहायता करने के लिए इस योजना को ले कर आई है।

इस योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है।

  • छात्र सरकारी हॉस्टल में एडमिस्शन के लिए योग्य हो लेकिन कमरों के न होने के कारन इस योजना का लाभ का दवा हो।
  • महाराष्ट्र का स्थाई बासिन्दा हो।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र SC या फिर नव बुद्धिस्ट समुदाय से हो।
  • माता पीटा का वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक न हो।
  • छात्र का दाखिला ऐसे कोर्स के लिए होना चाहिए जहा हॉस्टल के आवस्यकता हो।
  • छात्र को अपना बैंक अकॉउंट नंबर जो की आधार कार्ड से जुड़ा हो और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बैक में हो उसे प्रस्तुत करा होगा।
  • छात्र उस स्थान का लोकल निवासी नहीं होना चाहिए जिस शहर में वो कॉलेज या फिर स्कूल हो।
  • छात्र ऐसे कोर्स में दाखिला लिया हो जिसकी अवधी काम से काम २ वर्ष हो।
  • इस योजन के लाभ लेने के लिए छत्र का १०वी और १२वी में काम से काम 50% नंबर होने चाहिए। दिब्यांगों के लिए ये 40% है।
  • छात्र का दाखिला सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज में होना चाहिए।
  • छात्रों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जायेगा और कोर्स कम्पलीट होने तक पैसे दिए जायेंगे। छात्र को प इस दौरान 50% से अधिक नंबर लाना होगा। काम नंबर लेन के स्थिति में भुगतान को बंद कर दिया जायेगा।
  • इस योजना के लाभ ले रहे छात्रों को कोई स्पेशल डिस्काउंट नहीं दिया जायेगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन का भरा हुआ फॉर्म।
  • कॉलेज से सर्टिफाइड लेटर।
  • जाती प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • अगर आप दिब्यांग है तो उसका प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक का फोटो कॉपी
  • माता पिता का आय का प्रमाण पत्र।
  • १०वी और १२वी का मार्क शीट और सर्टिफिकेट।
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
  • कोर्ट पेपर पर डिक्लेरेशन की अपने किसी भी सरकारी हॉस्टल का फैसिलिटी नहीं लिया है।
  • लोकल निवासी नहीं होने का सर्टिफिकेट।
  • अपने पैसे से प्राइवेट हॉस्टल लेने का एग्रीमेंट।
  • कॉलेज अटेंडेंस सर्टिफिकेट। ]
  • लास्ट एग्जामिनेशन का रिजल्ट (मार्कशीट)

अवदान करने की प्रक्रिया।

आवेदन करने के लिए भरा हुआ फॉर्म की साथ सरे रिक्वायर्ड सोकुमेंट्स की कॉपी लगा कर , सामाजिक सुधर सह कमिशनर के ऑफिस में फॉर्म को जमा करा कर पावती ले ले। आपको आपका सिलेक्शन का स्टेटस मेस्सगे के माद्यम से प्राप्त हो जायेगा। अगर आपका आवेदन को स्वीकार्य कर लिया क्जयेगा तो दबत के माद्यम से आपके कहते में पैसा जमा करा दिया जायेगा।

इस योजना का उद्देस्य

  • SC और नव बद्धिस्ट समाज के छात्रों को आगे की पड़े करने में आर्थिक सहायता करना है।
  • ऐसे पैरंट्स जो की आर्थिक रूस से पिछड़े है उन्हें अपने बच्चो आगे के पढाई के लिए प्रोत्शाहित करने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *