संछिप्त जानाकरी
फ्री सोलरचुल्हा योजना एक गलत न्यूज़।
अगर अपने फ्री सोलर चूल्हा वाला न्यूज़ पढ़ा है और आपको लगता है की आप भी फ्री सोलर वालः चूल्हा के लिए आवेदन कर दे तो बता दे की ऐसा कोई भी योजना भारत या फिर किसी भी राज्य सरकार द्वारा नहीं चलाया गया है और ये एक गलत न्यूज़ है। जो की बहुत सरे वेबसाइट द्वारा लोगो को भ्रमित किया जा रहा है। ये वेबसाइट क्लेम कर रहे है की सरकार फ्री में सोलर चूल्हा दे रही है लेकिन ये जानकारी सरासर गलत है। आप ऐसे योजाओं के चक्कर में न पड़े और ना ही प्री बुकिंग की नाम पर किसी को कोई पैसे दे।
ऐसे सभी वेबसाइट जो की फ्री में सोलर चूल्हा देने की बात कर रहे है उहे आप स्पैम रिपोर्ट करे कूद बचे और अपने जान पहचान के लोगो को बताये की इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचे। ज्ञात हो की जब भी सरकार की योजना लेकर आती है तो सबसे पहले उसे अपने गजट में पब्लिश कराती है लेकिंग अगर आप फ्री सोलर चूल्हा योजना के बारे में सर्च करेनेगे तो आपको ये कही भी किसी भी गजट में नहीं मिलेगा।
इंडियन आयल कारपोरेशन जो की LPG सिलिंडर्स का बितरण करने का काम कराती है। अगर उनके वेबसाइट पे जायेंगे तो आपको इसकी विस्तृत जानकारी मिलेगी। वे खुद इस बात को मान रहे है की बहुत सरे वेबसाइट गलत और बरमक जानकारी फैला कर लोगो को प्री बुकिंग के नाम पर पैसे ले रहे जो की गैरकानूनी है।
कैसे बचे गैरकानूनी और गलत योजनाओ से
बतादे की इस प्रकार के फेक न्यूज़ कोई नै बात नहीं है। अगर आप सतर्क नहीं रहनेगे तो किसिस न किसी सकाम में आप फास जायेंगे। इसीलिए जागरूक रहे। अगर किसी भी प्रकार का योजना जो की बहुत ही लुभावन दिख रहा हो तो आप उसका वेरिफिकेशन अवश्य करे। आप उसका एक्चुअल सोर्स को चेक करे। की कौन सी सरकार केंद्र या राज्य सरकार उस योजना को चला रही है। अगर सर्कार इस योजना की घोषण करेंगे ततो जाने मने अख़बार उसे जरूर प्रकाशित करेंगे। साथ ही अगर सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका जानकारी अव्शयः ही आपको मिलेंगे।
किसी भी सरकारी योजना का आवेदन या तो फॉर्म भर कर पंचायत ऑफिस या ब्लॉक ऑफिस के माधयम से किया जाता है नहीं सरकार के आधिकारिक वेबसाइट से किया जाता है। लेकिंग अगर कोई आप से निजी व्हाट्सप्प या फिर गूगल पे या फिर बैंक अकाउंट में पैसे मांगे तो समझ जाये के ये फ्रॉड है और ऐसे लोगो को कभी भी पैसे नहीं देने है और पुलिस को इस बात की सूचना देनी है।
इसे भी पढ़े
- e-shramcard kaise download kare? 2024 इ श्रमकार्ड कैसे डाउनलोड करे।
- Free Solar Chulaha yojana is fake. फ्री सोलरचुल्हा योजना एक गलत न्यूज़।
- Pradhan Mantri Fashal Bima Yojana 2024. प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना २०२४ ।
- महतारी बन्दना योजना Rs 12000 सभी महिलाओ के लिए। Mahtari Bandana yojana Chhattisgarh check list
- ओडिशा सुभद्रा योजना Rs 50000 सभी महिलाओ को। Subhadra Yojana Rs50000 for Women’s aged 21-60 years.