Ladla bhai Maharashtra Yojana लाडला भाई योजना महाराष्ट्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • महाराष्ट्र सरकार की योजना
  • 17 जुलाई 2024 को घोषणा
  • महारष्ट्र के युवा भाइयो के लिए

क्या है लाडला भाई योजना ?

जैसा की आप सभी को पता है महाराष्ट्र में बिधान सभा एलेक्शंस का समय नजदीक आ रहा है और सरकार इसकी तैयरी में जोर सोर से लग गई है। लड़की बहिनी योजना के बाद आप सरकार पुरुष वोटरों को लुभाने की तयारी में लगी है। मुक्यमंत्री एकनाथ सिंदे जी ने ये ऐलान किया है की लाडला भाई योजना की तहत राज्य के सभी युवाओ को आर्थिक मदद की जाएगी।

योग्यता आर्थिक मदद प्रतिमाह
12वी पास र- 6000/-
डिप्लोमा होल्डर्स र- 8000/-
ग्रेजुएट र-10000/-

युवाओ के लिए 1 साल का इंटरशिप प्रोग्राम।

सरकार ने पुरुष वोटो को लवहने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ा है। नए इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत सभी स्कीईएड युवाओ को सरकारी कारखानों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा साथ ही उसके लिए स्किल के हिसाब से स्टीपेनेड भी मिलेगा। इस प्रकार युवाओ को पैसे कमाते हुए काम सिखने का मौका भी मिलेंगे। दो दो योजना के घोषण होव से युवाओ में खुसी की माहौल है।

क्या होगी पात्रता

अभी तक प्रपात जानकारी के अनुसार

१. सर महाराष्ट्र के स्थाई निवासी ही इस स्कीम का लाभ ले पाएंगे।

२ आवेदक का उम्र १८ साल से अधिक होना होगा।

३. आवेदक का शैक्षणिक योग्यता काम से काम १२वी पास होना होगा।

पत्रता के लिए आवशयक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • एक्टिव बैंक अकाउंट
  • १०वी , १२वी के प्रामा पत्र , अगर डिप्लोमा या ग्रेजुएट है तो उसका प्रमाण पत्र।

कैसे आवेदन करे

इस आर्टिकल का उद्देश्य है आपको इस योजना की जानकारी देना न की भ्रमित करना। अभीतक सरकार ने आवेदन की कोई पोर्टल लांच नहीं किया है जबकि कई सारी वेबसाइट ये गलत जानकारी फैला रहे है की आवेदन सुरु हो चूका है। आज दिनक १९/०७/२०२४ तक अवदान सुरु नहीं किया गया है। और न ही कोई पोर्टल लॉच किया गया है. जानकारी प्रपात होते ही आपको अपडेट कर दिया जायेगा। उसके लिए आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है।

योजना का उद्देश्य

१. गरीब और पिछड़े पुरुष युवाओ को रोजगार

२. काम सिखने के लिए समय और पैसे मिलिनेगे

३ काम सिखने के बाद युवा अपना रोजगार की सुरुवात कर पाएंगे।

४. इस वर्ग की लोग अपने राज्य में रह कर जीडीपी में योगदान करेंगे।

५. लोगो का पलायन काम होगा।

६. बेरोजगार युवाओ में भरोष आएगा और वे अपने पारिवारिक निर्णयों में भाग ले पाएंगे।

७. अपने परिवाक का भरण पोषण कर पाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *