Ladli Bahna 13th installment date? लाड़ली बहना १३वा इन्सटॉलमेंट कब होगा आपके खाते में क्रेडिट

Your paragraph text 9 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आगर आप लाड़ली बहना स्कीम के लाभार्थी है तो आपके लिए अच्छी खबर है जैसा की आपको पता है की लाडली बहाना स्कीम की १२वि किस्त इसी माह के ४ तारीख को क्रेडिट हो चूका है। आपको बाटे दे की अगर आप लाड़ली बहाना स्कीम के लाभाथी है और आप तेरहवी क़िस्त के जमा होने की तारीख जानना चाहे है तो इस आर्टिकल को पूरा पढे। जैसा की आप सभी को पता है की इस स्कीम का राशि प्रति माह १ से १० तारीख के बीच जमा होता है। अगले महीने यानि की जून में १० तारिख तक ये राशि Rs 1250 आपके अकाउंट में जमा कर दिए जायेंगे।

लाड़ली बहना योजना के कौन है लाभार्थी ?

जैसा की आप सभी को पता है है की इस योजना का आरम्भ ५ मार्च २०२३ को हुआ था और अबतक इस योजना के तहत १२ किस्तों का भुगतान कर दिया गया है। ज्ञात हो के इस योजना के के पात्रता के लिए निम्नलिखित योग्यताए होना अनिवार्य है।

१ आवेदक की उम्र २२ साल से ६० बर्ष तक के विवाहित तलाक़शुदा या वुधवा महिला होना अनिवार्य है। २२ से काम और ६० से ज्यादा उम्र वाले महिलाये इस योजना के लाभ नहीं ले पाएंगे।

२ महिला आवेदिका मध्य प्रदेश की होनी चाहिए

३ पुरे परिवार का स्वघोषित आय २.५ लाख से काम होना चाहिए

४ पुरे परिवार में कोई भी सदस्य आकर देना वाला नहीं होना चाहिए।

५ परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी नौकरी में हो या फिर पेंशन ले रहा हो तो वह महिला इस योजना का लाभ नहीं ले पायेगी।

लाड़ली बहाना योजना का उदेस्य

लाड़ली बहना योजना का उदेशय मध्यप्रदेश राज्य क के महिलाओ के सशक्तीकरण है। महिलाओ को ऊके आश्रित बच्चो के पोषण , उनके स्वास्थय का ध्यान रखने में मदद और महिलाओ को आर्थिक रूप से अधिक स्वालम्बी बनाना और परिवार अस्तर पर महिलाओ को निर्णय लेन में भागीदारी बढ़ने के लिए।

लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका के पास निम्नलिखित दस्तवेसज होना आवश्यक है।

१ – पुरे परिवार का ID कार्ड, पूरे परिवार के ID कार्ड लेने कारण है की सरकार ये सुनिश्चित कर लेना चाहती है की परवर का कोई सदस्य किसी सरकारी नौकरी में तो नहीं है। या फिर कोई सदस्य पेन्सिओं भोगी तो नहीं है।

२ – आवेदिका का आधार कार्ड

३ – आवेदिका का पैन कार्ड और बैंक खता का विवरण ( बैंक खता आधार से लिक होना अनिवार्य है )

४. मोबाइल नंबर बैंक कहते से और आधार से लिंक होना अनिवार्य है।

५ बांका खता महिला आवेदिका के नाम पर होना अनिवार्य है। संजुक्त खता मान्य नहीं है

६ बैंक खता मोबाइल से लिंक और डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य है।

Ladhli Bahana status – लाड़ली बहाना स्टेटस कहा से चेक करे

आवेदन करने के बाद आपको एक पावती दिया जायेगा जहा आप का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होगा। आपको अपना स्टेटस चेक करने के लिए लाड़ली बहाना के वेबसाइट पर लॉगिन ऑप्शन पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा। फिर कैप्चा भर कर सबमिट करना होगा। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नो पर ओटीपी प्रपात होगा उसे भर कर लॉगिन करना पड़ेगा। फिर आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे।

image

Ladli Bahana Yojana Kaya hai लाड़ली बहाना योजना क्या है ?

लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सकर के महिला एवं बाल विकाश योजना मंत्रालय द्वारा संचालित योजना है। इस योजना के तहत २२ से ६० बर्ष के बिवाहित , तलाक़शुदा एवं विधवा महिलाओ को प्रतिमाह Rs 1250 देने का प्रावधान है। ये योजना सिर्फ मध्य प्रदेश के महिलाओ के लिए है। इस योजना का लाभ लेने के , आवेदिका महिला के पास निजी बैंक खता , आधार , और मोबाइल नो होना अनिवार्य है। महिला के परिवार का स्वघोषित आय २.5 लाख सालाना से का होना चाहिए। परिवार का कोई भी सदश्य पेंसन भोगी या फिर सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

Ladli Behna Yojana in west Bengal वेस्ट बंगाल में लाड़ली बहाना योजना

आप को बाटे दे की लाड़ली बहाना योजना का आरम्भ बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में सबसे पहले वहा के तब के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह ने किया था। ये योजना अभी तक सिर्फ मध्य प्रदेश में उपलब्ध है। हाल ही में बंगाल इलेक्शन के एक रैल्ली में शिवराज सिंह ने चुनाव प्रचार एक भासन में ये बताया की अगर बीजेपी को अगर बंगाल में जनमत प्राप्त हुआ तो वे मध्य प्रदेश के ही तर्ज पर बंगाल में भी लाड़ली बहना योजना लाया जायेगा। उन्होंने ये भी कहा की बंगाल में लाड़ली बहाना के योजना के तहत प्रति माह Rs 5000 तक की राशि दी जाएगी।

Ladli Bahana form kaise bharen लाड़ली बहना फॉर्म कैसे भरे

लाड़ली बहाना योजना का लाभ लेने के लिए। पहले अपना पात्रता को चेक कर ले उसके बाद आपके नजदीकी पंचायत भवन से लाड़ली बहना फॉर्म को प्राप्त कर पूरी तरह भर ले , जिसमे आपका नाम , पता , परिवार के सदस्यों का नाम आवेदिका के साथ सम्बन्ध , मोबाइल नंबर , आधार नंबर , ये साडी जानकारी भर कर , कैंप या फिर पंचायत ऑफिस में जमा करना होगा। इसके बाद आपके द्वारा जमा की गई फॉर्म से सारी जानकारी को पोर्टल में प्रविष्ट की जाएगी , उसी दौरान आवेदिका की फोटो पोर्टल में कैप्चर किया जायेगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में लिख कर आवेदिका को वापस कर दिया जायेगा। सारी अप्प्रोवल्स हो जाने के बाद , आवेदिका को उनका रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा।

Conclusion सारांश

आशा करता हूँ की ये आर्टिकल पड़ने की बाद आपके लाड़ली बहना से सम्बंधित सभी सवालो का जबाब मिल गया होगा। इसी प्रकार के जानकारी के लिए आप हामी सभी सेग्मेंट्स को पढ़ सकते है।

One thought on “Ladli Bahna 13th installment date? लाड़ली बहना १३वा इन्सटॉलमेंट कब होगा आपके खाते में क्रेडिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *