Meri fasal mera byora मेरी फसल मेरा ब्योरा हरयाणा सरकार की पहल

मेरी फसल मेरा ब्योरा हरयाणा की पहल 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है ? मेरी फसल मेरा ब्योरा हरयाणा सरकार की पहल

योजना का संछिप्त ब्यौरा

योजना का नाममेरी फसल मेरा बॉयोरा
साँचलनहरयाणा सरकार
पात्रहरयाणा के किशान
आवेदन का प्रक्रियांऑनलाइन और ऑफलाइन
घोषणा12 अप्रैल 2022
आर्टिकल का उदेश्याआपको सही जानकारी देना
योजना के उद्देश्य हरयाणा के किशानो को फसल का सही मूल्य और प्राकृतिक करने से हुए नुकसान का भरपाई
जरुरी दस्तावेजभूमि का दस्तावेज , आधार , मोबाइल नंबर , बैंक पासबुक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://fasal.haryana.gov.in/

मेरा फसल मेरा ब्यौरा हरयाणा सरकार की एक पहल है। इससे हरयाणा के किसानो के लिए बनाया गया है। इस योजना को प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के तर्ज पर बनाया गया है।

ज्ञात हो प्रधान मंत्री बिमा फसल योजना केंद्र सरकार ने 2016 में घोषित की थी लेकिन हरयाणा में देश का सबसे ज्यादा बिमा क्लेम्स किये गए जो की कूल बिमा के प्रीमयम से भी ज्यादा था।

हरयाणा सरकार किशानो के बढ़ते हुए कृषि और बिमा सम्बन्धी प्रश्नो के समाधान के लिए इस पोर्टल को लांच किया। सरकार ने यह भी दवा किया की इस पोर्टल को अन्य पोर्टलों से जोड़ा जायेगा जिससे किसनो को उनके सारी समस्याओ का संधान एक ही जगह पर मिल जायेगा।

योजना के लाभ कुछ इस प्रकार है

  • किसान अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और जब फासल तैयार हो जायेगा तो उसे MSP मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर सरकार खुद खरीद लेगी। ऐसे में जो किसान अपना रेजिस्टशन नहीं कराएँगे उन्हें नुकासन का सामना करना पड़ सकता है।
  • ऐसे इस्थिति जिसमे फसल किसी भी प्राकृतिक कारण बस नस्ट हो जाता है तो सरकार आप को बिमा के तहत क्षति पूर्ति करेगी। ल लेकिन इसका लाभ लेने की लिए.
  • फसल के लिए आवस्यक उर्वरक इत्यादि को सरकार सब्सिडी में उपलभ्द कराएगी।
  • इस योजना में सभी खरीफ और रवि फसल को प्राथमिकता दी गई है।
  • इस योजना के तहत अगर किसान किसी प्रकार का प्रश्न पुचतेहै तो उसे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पूछते है तो उन्हें एक टोकन नंबर दिया जाता है इसे अगली बार जब भी वे कोई सवाल पूछे तो उहे बिकुल सुरु से नहीं बताना पड़ेगे , और एजेंट तुरंत समझ जायेगा की यह किसने किस समस्या का समाधान चाहता है।
  • मार्केटिंग सपोर्ट – सरकार इस योजना के तहत किसानो को उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने में मदद करेगी।
  • भूमि हेल्थ कार्ड की सुभीधा भी मुहैया कराया जायेगा – इसमें भूमि में कौन से उर्वरक की आवस्यकता है ये जमीन को लैब में टेस्ट करके बताया जायेगा इससे आपको ये पता चलेगा की जमीन में कौन से तत्वों की कमी है।
  • कृषि मेला में भाग नलेने का औसर। अगर आप कृषि मेला में भाग लेते है तो आपको अपने उत्पादों को सही कीमत में सही ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलता है साथ ही आप जब दूसरे किसानो से मिलते है तो आपको नए तरकीब बी सीखने को मिलता है।

अवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना की लिए आप कुल तीन प्रकार से आवेदन कर सकते है।

पहला – ऑनलाइन पोर्टल के माधयम से। किसान भाई उल्लेखित लिंक पर क्लिक करके अपना मोबाइल नो और आधार नो दर्ज कर OTP प्रपात कर अपने जमीन और फसल का पंजीकरण कर सकते है।

दूसरा – दूसरा माध्यम भी ऑनलाइन का ही लेकिन इसमें आपको एक ऐन्डॉइड एप को डाउनलोड करना होगा। अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डाल कर OTP दर्ज कर अपना पंजीकरण करा सकते है।

तीसरा – जीन किसान भाइयो को ऑनलाइन पंजीकरण करना नहीं आता है। वे कॉमन सर्विस पॉइंट जो की सरकार द्वारा संचालित है। वह जाकर अपना सरे विवरण दे कर अपना पंजीकरण करवा सकते है। प्रत्येक जिले में ये सर्विस पॉइंट अलग अलग स्कूल , पंचायत भवन या फिर BDO ऑफिस हो सकता है।

इस योजन का लाभ लेने के लिए आवस्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जमीन का दस्तावेज
  • फसल का विवरण
  • फोट
  • बैंक पासबुक की कॉपी।

जरुरी प्रश्ना

  • क्या ये पूरा भारत के किसानो के लिए है – जी नहीं ये सिर्फ हरयाणा राज्य के किसानो के लये है।
  • क्या फसल नस्ट होने पर पैसे मिलेंगे – जी हां लेकिन आपको इसके लिए सरकारी वीमा खरीदना पड़ेगा और उसके लिये आपको पहले पैसे देने पड़ेंगे।
  • क्या बीज और उर्वरक मुफ्त में मिलेंगे – जी नहीं बीज और उवरक आपको सस्ते दाम पर यानि सब्सिडी में खरीदना पड़ेगा।
  • क्या इस योजन अक लाभ लेने के लेने के लिए पंजीकरण आवस्यक है या फिर फसल नस्ट होने की बाद पंजीकरण कराया जा सकता है – जी नहीं आपको पहले ही पाना फसाल क पंजीकरण करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *