Mukhyamantri Vridhjan PenstionYojana 2024 Bihar. मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन 2024 आवेदन

a woman smiling at camera
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhyamantri Vridhjan PenstionYojana 2024 Bihar. मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन 2024 आवेदन

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन की शुरुआत बिहार सरकार ने की है। इस पेंशन योजना के तहत गरीब वर्ग की 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओ को प्रतिमाह Rs400 और 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो को Rs 500 प्रतिमाह देने का पावधान है। सरकार का ऐसा मानन है की इस प्रकार आर्थिक मदद कर बृद्धजन को बहुत बड़ी मदद तो नहीं की जा सकेगा फिर भी उन्हें इस आर्थिक मदद से कुछ लाभ अवस्य होगा।

ज्ञात हो की इस योजना का लाभ सीधे बुजुर्ग लोगो के कहते में DBT के द्वारा ट्रांसफर किया जायेगा। बदलते हुए भारत और बदलते बिहार में इस प्रकार का योजनाए सराहनीये है क्योकी भले ही दी जाने वाली राशि काम है लेकिन इस तरह के सिस्टम को डेवेलोप करना जहा पैसे सीधे DBT के माधयम से लाभार्थीओ को दिया जाता , पाने आप में एक बड़ी बात है।

योजना का नाममुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन
साँचलनबिहार सरकार
पात्र बिहार के 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग
आवेदन का प्रक्रियां ऑनलाइन
घोषणा1 अप्रैल 2019
आर्टिकल का उदेश्याआपको सही जानकारी देना
योजना के उद्देश्यवृद्धाजान को आर्थिक सहायता
जरुरी दस्तावेजवोटर कार्ड , आधार कार्ड , बैंक पासबुक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.sspmis.bihar.gov.in/CheckMvpyAadharAuth

पेंशन योजना की योजना के पात्रता

सरकार ने इस योजना के पात्रता के कुछ मापदंड निर्धारत किये है जो की इस प्रकार है।

  • आवेदक बिहार के स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का आयु आवेदन के समय 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार के नौकरी से रिटायर्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक और किसी प्रकार का सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

वृद्धा पेंशन बिहार योजना के लिए सरकार ने पात्रता को सिद्ध करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों के सूचि जारी की है। ये कुछ इस प्रकार है।

  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवासीय प्रमाण पत्र।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन अवदान की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने लियु निचे दिए गए लिंक को क्लीक करे। https://www.sspmis.bihar.gov.in/CheckMvpyAadharAuth

इसके बाद आप आधार नो मोबाइल नो ईमेल ईद इत्यादि दाल कार रजिस्ट्रेशन करे।

उसके बाद अपना नाम पीता का नाम अपना पता भरे , फिर मोबाइल नो आधार दाल कर , अपना पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करे। इसके बाद अपने फ़ोन पर OTP प्रपात कर उसे भरे और सबमिट कर दे। आपके मोबइल पर एक रेगिस्ट्रशन का नो ए उसे संभल करे रख दे भविस्य में ये पके काम आएगा।

ऑफलाइनआवेदन करने के लिए से फॉर्म हासिल करे और उसे भर कर सभी आवस्यक दस्तावेजों को संलघन कर पंचायत ऑफिस या फिर नजदीकी कैंप में जमा करा दे।

योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार का मुख्य उद्देश्य

  • वृद्ध लोगो को दवाइयों को खरीदने के।
  • अपने छोटे -मोठे खर्च को संभालने के लिए आर्थिक मदद।

इसे भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *