पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर लाभार्थी को 300 यूनिट बिजली फ्री में हर महीनें देने का प्रावधान है। साथ ही अगर आपका सोलर अधिकः बिजली बनाएगा तो उसे नेट मीटर के द्वारा ग्रिड में भेज आपको सालाना Rs 15000 तक कमाने का भी मौका मिलेगा।
Table of Contents
क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना।
इस योजना के तहत जिन घरो में बिजली का कनेक्शन है। और साथ ही उनका माकन पक्का है। उन्हें सरकार के द्वारा सब्सिडी में सोलर लगाया जायेगा। ज्ञात हो के ये साधारण बैटरी वाला सोलर नहीं है। ये सोलर सिस्टम पावर ग्रिड से जुड़ा रहेगा दिन के समाये ये सोलर पावर बनाएगा , उस पावर से आप का घर के सरे काम कर पाएंगे और बचा हुआ बिजली मीटर से ग्रिड में चला जायेगा। उदाहरण के लिए अगर आपका सोलर 10 यूनिट बिजली बनेगा और आप सिर्फ 5 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करोगे तो आपका बचा हुआ 5 यूनिट बिजली ग्रिड में चला जायेगा और आपका अककॉउंट +5 यूनिट हो जायेगा। फिर रात में जब आपका सोलर बिजली नहीं बनायेगे तो आपका नेट मीटर ग्रिड से बिजली लेगा और जितना बिजली इस्तेमाल होगा। वह आपके अकाउंट से घटा दिया जायेगा। मान लीजिये की रात के समय आप 4 यूनिट बिजली ग्रिड यानि की मैन लाइन से लेंगे तब आपका नेट मीटर 4 यूनिट नेगेटिव हो जायेगा और आपके अकाउंट मे सिर्फ 1 यूनिट बिजली बचेगा।
किन परिवारों को मिलेगा इस योजना का लाभ
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के पात्रता 4 बिंदुआ में निचे मेंशन किया गया है। ीा योजना ला लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है।
- ये योजना सिर्फ सभी भारतीय नागरिको के लिए उपलभ्ध है।
- आपके पास अपना घर होना अनिवार्य है। घर कंक्रीट को चाहिए जहा सोलर टॉप लगने के लिए प्रयाप्त जगह हो।
- घर में बिजली का कनेक्शन होना अनिवार्य है।
- पात्र ने अगर कोई भी सोलर सब्सिडी लिया हगो तो वह इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे।
योजना का लाभ लेने के किन डाक्यूमेंट्स की आवस्यकता होगी ?
- ६ महीना का बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एक्टिव बैक अकाउंट
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे अप्लाई करें
ये प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
- पहला स्टेप है की आपको अपना मोबाइल नो बिजली बिल नो और रूफटॉप का फोटो दाल कर रेजिस्टशन करना है
- दूसरा स्टेप है की रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर से लॉगिन करके। सोलर रूफटॉप के लिए कर दे।
- तीसरा स्टेप है की फिसिबिलिटी अप्रूवल होने के बाद। एप्रूव्ड वेंडर से इंस्टालेशन करवाएं।
- चौथा स्टेप है की आप इंस्टॉलेशन डिटेल्स सबमिट कर नेट मीटर के लिए अप्लाई कर दे।
- पांचवा स्टेप में कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा वेरिफिकेशन किया जायेगा
- छठा और आखिरी स्टेप में अपना बैंक खता नुबेर अपलोड करना है जिसके बाद आपका सब्सिडी का पैस आपके बैंक अकाउंट में आजायेगा।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फायदे
- आप अपना बिजली का बिल काम कर पाएंगे और प्रति बर्ष Rs 15000 तक का एक्स्ट्रा बिजली आप डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को बेच पाएंगे।
- लोड शेडिंग के परेशानी से बच पाएंगे।
- आपके घर के छत पर सोलर लगाने से गर्मी का अक्षर कम होगा।
- e-shramcard kaise download kare? 2024 इ श्रमकार्ड कैसे डाउनलोड करे।
- Free Solar Chulaha yojana is fake. फ्री सोलरचुल्हा योजना एक गलत न्यूज़।
- Pradhan Mantri Fashal Bima Yojana 2024. प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना २०२४ ।
- महतारी बन्दना योजना Rs 12000 सभी महिलाओ के लिए। Mahtari Bandana yojana Chhattisgarh check list
- ओडिशा सुभद्रा योजना Rs 50000 सभी महिलाओ को। Subhadra Yojana Rs50000 for Women’s aged 21-60 years.