PM Vishwakarma Yojana Last Registration Date 2024 पीएम विस्वकर्मा योजना लास्ट डेट 2024.

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Online Apply Eligibility Documents 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है पीएम विस्वकर्मा योजना ?

पीएम विस्वकर्मा योजना देश के 18 ऐसे वर्ग जो के कलाकार है। अपने हाथो से कलाकृतिया बनाते है उनके उथ्थान के लिए बनाया गया है इस योजना के तहत ऐसे सभी कलाकारों को मुफ्त में प्रशिक्षण, औजारों के लिए Rs 15000 का सहयोग , प्रशिक्षण के दौरान मुफ्त खाना और रहना साथ ही Rs500 प्रतिदिन का स्टाइपेन और ब्याज मुक्त लोन का प्रावधान किया गया है। पीएम विस्वकर्मा योजना की कोई लास्ट डेट नहीं है। अगर आप इस के पात्रता के लिए योग्य है तो आप कभी भी इस योजना का लाभ ल सकते है।

कौन से वर्ग इस योजना का लाभ लेसकते हैं ?

लकड़ी से सम्बंधित कारीगर

1 – बढ़ई – जो की लकड़ी का सामान बनाते है। जैसे की पलंग , कुर्सी , चारपाई , पीढ़ा , दरवाजा जो की छेनी , आरी हथौड़ी का इस्तेमाल करते है।

2 – नाव बनाने वाले कारीगर – ऐसे कारीगर जो की लकड़ी का नव , साधारण औजारों का इस्तेमाल कर के बनाते है।

लोहा , अन्य धातु और पत्थर के सामान बनाए वाले कारीगर

3 – अस्रकार– ऐसे कारीगर जो की सधारण औजारों का इस्तेमाल कर तलवार , चाकू, और अन्य पारम्परिक हथियार बनाते है।

4 लोहार – ऐसे कारीगर जो की खुरपी , हसुआ , और अन्य किसानी का सामान पारम्परिक तरीके बनाते हैं।

5 – हथौड़ी और टूलकिट बनाने वाले – ऐसे कारीगर जो की हथौड़ी , कैची इत्यादि बनते हैं।

6 – ताला चाभी बनाने वाला – ऐसे कारीगर जो के पारम्परिक रेती हथौडी का इस्तेमाल कर के ताला चाभी बनाते है।

7 – मूर्तिकार – ऐसे कारीगर जो के छेनी हथौड़ी से पतथर का मूर्ति बनते है।

सोना चाँदी का गहना बनाने वाले

8- सोनार – जो कारीगर सोने और चाँदी का आभूषण बनते है।

मिटटी ( टेराकोटा से बना सामान )

9 – कुम्हार – मिटटी से बोतल हांड़ी , दिया इत्यादि बनाने वाले कारीगर।

चमड़ा से बना सामान

10 – चर्मकार – ऐसे कारीगर जो के चमड़े का जूता बनते है।

वास्तु कला

11 राज मिस्त्री – जैसा की नाम से जाहिर है। ऐसे कारीगर जो की पक्के ईट का माकन बनते है।

अन्य सभी 7 वर्ग

12- टोकरी, झाड़ू , चटाई , पंखा बनाने वाले

13 – गुड़िया , खिलौना बनाने वाले कारीगर।

14- नाई – केश बनाने वाले लोग

15 – माली – ऐसे कारीगर जो की फूलो और पत्तियों से माला बनते है।

16 धोबी – ऐसा वर्ग जो हाथो से कपडे धोता है।

17 – दर्जी – कपडे सिलने वाले कारीगर।

18- मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले कारीगर।

उल्लेखित वर्ग को क्या – क्या लाभ इस योजना के द्वारा मिलेगा ? पीएम बिश्वकर्मा योजना के उद्देश्य

पीएम बिस्वकर्मा योजना कुल 18 वर्ग के लोगो को लाभ देगा। इस योजने का उद्देश्य और लाभ निम्नलिखित है।

  • पहचान पत्र और पीएम विस्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड – इससे आपको और आपके ब्यापार को एक अलग पहचान मिलेगा। आईडी कार्ड से अपलो लोन लेने में सुबिधा मिलेगा।
  • स्किल डेवेलोपमेंट – यानि की आप को ट्रेनिंग दिया जायेगा। ईस ट्रेनिंग के दौरान आपको रहने खाने की मुफ्त ब्यवस्था मिलेगी , साथ ही आपको प्रतिदिन Rs 500 भी दिए जायेंगे।
  • टूक किट खरीदने के लिए Rs 15000 दिए जायेंगे। यह सुबिधा आपको तभी मिलेगी जब आप अपना ट्रेनिंग कम्पलीट कर लेंगे।
  • खास दरों पर लोन दिए जायेंगे। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आपको आपका उद्योग की शुरुआत करने के लिए लोन दिया जायेगे।
  • डिजिटल लेन देन पर इंसेंटिव दिया जायेगा। प्रति माह अगर आप डिजिटल पेमेंट यानि फ़ोन पे , गूगल पे , नेफ्ट या RTGS , याफिर IMPS पैमेंट करने पर प्रति ट्रांसक्शन Rs१ और पूरे माहि में Rs 100 तक दिए जायेंगे।
  • मार्केटिंग सपोर्ट दिया जायेगा। नेशनल मार्केटिंग कमेटी आपको आपके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने में मदद करेगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना की लिए पात्रता

  • आपको कोई एक परम्परिक परिवार में चली आरही कला आना चाहिए। जैसे के बढ़ाई , नई , धोबी।
  • आवेदक की उम्र काम से काम 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आवेदक के कोई लोन नहीं होना चाहिये। अगर आवेदक ने लोन ले रखा है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ परिवार के किसी एक ही सदस्य को मिलेगा।
  • सरकारी नौकरी वाले परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने कॉमन सर्विस पॉइंट्स की ब्यवस्था की की है जो की आपके नजदीकी BDO ऑफिस या फिर पंचायत ऑफिस हो सकता है। आपको आपके सरे डाक्यूमेंट्स ले जाना है और फिर आधार OTP के माधयम से आपका अप्लीकेशन को प्रोसेस कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *