Pradhan Mantri Jeevan Jyoti bima yojana 2024. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 2024 अप्लाई ऑनलाइन

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti bima yojana 2024. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 2024 अप्लाई ऑनलाइन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ?

ऐसे तो जीवन बिमा आप किसी भी कंपनी से खरीद सकते है। लेकिन आपको उसके लिए काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिंग भारत के विशेषकर गरीब आबादी के लिए भरत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा की घोषणा की। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जिसका उम्र 18 से 50 वर्ष हो वो 436 रुपये का भुगतान करके 2 लाख का जीवन वीमा खरीद सकता है। यही अगर आप किसी कंपनी से ख़रीदे तो आपको अच्छी खासी कीमत चुकाना पड़ेगा। ऐसा देखा जाता है की मजदूर वर्ग के लोगो कभी बिमा नहीं खरीदते और किसी अप्रिय घटना के स्थिति में परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही अगर वो इस योजना जे जागरूक हो कर सिर्फ 436 रुपये का भुगतान कर दे तो 1 वर्ष के लिए उसे 2 लाख का जीवन बिमा मिलता है। ऐसे में कही न कही एक सुरक्षा की भावना पनपती है।

बिमा के प्रीमियम का व्योरा नीच दिया गया है।

image 1

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा का पात्रता

  • आवेदक का उम्र 18 से 55 वर्ष केबीच होना चाहिए।
  • आवेदक का निजी अकाउंट किसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में होना चाहिए।

जीवन ज्योति बिमा योजना के फायदे

  • PMJJY योजना के तहत आवेदक के १ साल का जीवन विमा मिलता है जिसमे आवेदक के मृत्यु हो जाने के स्थिति में परिवार के आश्रितों को 2 लाख रुपये मिलते है।
  • इस बिमा के अंतर्गत आवेदक की मृत्यु किसी भी कारन वश हो उसके आश्रितों को २ लाख रूपये मिलते है।
  • प्रति आवेदक को अपने बैंक कहते से 436 रूपये भुगतान करने होंगे।
  • बहुत ही काम राशि भुगतान कर २ लाख का बिमा।
  • आवेदक के डेथ के स्तिति में परिवार को एक आधार मिलता है जिससे वे अपने आर्थिक स्थिति को संभल पते है।

आवस्यक दस्तावेज

ऐसे तो इस योजना के लाभ लेने हेतु आपको सर अपना बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। लेकिन बैंक अकाउंट नहीं होने के स्थिति में। आपको निम्नलिखित दस्तावेजों के आवस्यकत होगी।

  • पैन
  • आधार कार्ड
  • अड्रेस प्रूफ

उल्लेखित दस्तावेजों का जमा करा कर अपना अकॉउंट किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खोल ले।

अवदान के प्रक्रिया

इस बिमा योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग से लॉगिन कर के सेविसेस टैब को विजिट करना है फिर वही से आप इस योजना के लिए १ क्लिक से आवेदन कर सकते है। आपके कहते से पैसे काट लिए जायेंगे।

ऑफलाइन आवेदन करनेके लिए नीच दिए गए ल पीडीऍफ़ फॉर्म को डाउनलोड करे। और बाहर कर अपने बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जमा करे। आप के अकॉउंट से पैसे काट कर बिमा कोएक्टिवटे कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *