Press conference by Tejawi Yadav In Saran तेजस्वि यादव ने आज सारण में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

२०२४ में २४ का वादा
२०२४ में २४ का वादा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ज्ञात हो की आज तेजस्वी यादव ने सारण में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, और वो बीजेपी पर जाम के बरसे। उन्होंने बतया किस तरह बीजेपी ने बिहार को बिसेस राज्य का दर्जा नहीं दिया, न ही उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाया , ना ही कोई बहाली करवाया। बीजेपी ने सिर्फ ५ किलो अनाज देने का वादा पूरा किया है। उन्होंने ये बताया की बीजेपी के पास बिहार के लिए कोई प्लान नहीं है। वही रजद २०२४ में २४ का वादा लेकर आए है। उन्होंने अपनी पार्टी के मेनिफेस्टो के कुछ मुख्य बिन्दुओ को इस वर्णित किया।

पांच किलो राशन प्रति माह को १० किलो प्रति माह कर दिया जायेगा

Your paragraph text 2

तेस्जस्वी यादव ने बताया की जदयू की सरकार अगर पावर में रही तो वो बिहार के जनता को ५ किलो के जगह १० किलो अनाज प्रति माह मुहैया कराएँगे। ज्ञात हो की फिलहाल केंद्र सरकार सभी राज्यो में ५ किलो अनाज प्रति माह प्रति व्यक्ति का निर्धारण कर रखा है। इस स्थिति में अगर राजद अगर सरकार में आती है। और अपने वादे पर बानी रहती है तो यह बिहार के जनता के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

५-१० लाख सरकारी नौकरी का अवसर

आगे तेजस्वी यादव ने बताया की जिस प्रकार बीते महीनो में बिहार में २ लाख से अधिक सरकारी नौकरियाँ दी गयी है। उसी प्रकार आने वाले समय में और अधिक रोजगार दिए जाएंगे उन्होंने बिलकुल साफ सब्दो में ये बताया के ५-१० लाख नए भर्ती किये जाएँगे। ज्ञात हो की बिहार में BPSC के माध्यम से २ लाख से अधिक शिक्षकों के भर्ती की जा चूकी है।

मेडल लाओ नौकरी पाओ , नया खेल नीति लाने का वादा

तेजस्वी यादव ने ये भी दवा किया है की अगर वे सरकार में आए तो वो नए खेल नीती को बनाएंगे और उन्होंने इसका नारा दिया है की मेडल लाओ नौकरी पाओ , उन्होंने दवा किया है की खेल में पदक लेन वाले खिलाड़ियों को DSP रैंक की नौकरी दी जाएगी। राजद का कहना है की १७ महीने के सरकार ने वो कर दिखाया है जो १७ सालो में नहीं हो पाया है। तेजस्वी ने ये दवा किया की अगर सरकार बानी रहती तो ये सरे योजनाए अबतक अमल में आ गए होते।

गरीब दीदी को १ लाख प्रति वर्ष RS 8333 प्रतिमाह योजना। गैस सिलिंडर Rs ५००

तेजस्वी यादव यादव ने इस बात पर जोर दिया की वे अगर सरकार में अए तो वे गरीब माता और बहनो के लिए प्रति वर्ष १ लाख यानि की प्रति माह Rs 8333 देना का योजना को अमल में लाएंगे। ज्ञात हो की फिलहाल बिहार में विधवा पेंशन और बृद्ध पेंशन बर्तमान में दिए जा रहे है। उन्होंने ये भी बताया के वे गैस सिलिंडर के भाव जो की अभी १२०० है उसे वे ५०० तक लाएंगे।

२०० यूनिट फ्री बिजली और ओल्ड ऐज पेंशन में बदलाव

दिल्ली सरकार की फ्री बिजली स्कीम अब वायरल हो रही है। आप सरकर ने पहले दिल्ली और अब पंजाब में फ्री बिजली का स्कीम लाने के बाद वोटरों को खूब लुभाया। अब तेजस्वी यादव वोटरों को लुभाने के लिए २०० फ्री यूनिट्स का ऐलान किया है। उन्होंने बृद्धा पेंशन में फिर से सुधर कर और अधिक बढने की बात कही है।

तेजस्वी यादव ने चुनाव के माहौल को देखते हुआ बहुत सारे लुभावने वादे तो कर दिए अब देखना होगा की, जनता उनके इन वादों पर किता विश्वास कर पाती है। और तैजस्वी यादव अपने वदो को कितना निभा पाते है। आशा करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *