Skill Based Loan Scheme for ITI students स्किल लोन स्कीम पाए 1.5 लाख तक का लोन बिना किसी कोलैटेरल के।

स्किल लोन स्कीम पाए 1.5 लाख तक का लोन बिना किसी कोलैटेरल के।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्किल लोन स्कीम पाए 1.5 लाख तक का लोन बिना किसी कोलैटेरल के।

स्किल लोन योजना को जुलाई 2015 में सूरी किया गया था। योजना के तहत ऐसे लोग जी ली आईटीआई , पॉलिटेक्निक , पढाई करके अपने स्किल को डेवेलोप करना चाहते हो उन्हें 5-150 हज़ार तक का लोन बहुत ही काम ब्याज दर पर देने का प्रावधान है। साथ ही पढाई के दौरान कोई भी लोन नहीं चुकाना है। इस लोन को 3 -7 साल में चुकने का समय दिया गया है। इस योजना के तहत कोई भी बिद्यार्थी स्किल बेस्ड कोर्सेस में एडमिस्शन करा के अपने आप को निखार कर उद्योग सुरु कर सकता है या फिर कही भी आसानी से रोजगार पा सकाहै।

ज्ञात हो की भारत के सभी बैंक्स जो की IBA के मेंबर्स है और अन्य इंस्टीटूटोनाल लैंडर्स जो की RBI के द्वारा एप्रूव्ड है उनसे सरकार द्वारा ये नीदेशित है , की किश पप्रकार इस लोन को प्रोसेस करना है।

इस योजना की पात्रता

ऐसे कोई भी ब्यक्ति जिसने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई ) पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला ले जो की नेशनल स्किल डेवेलोपमेंट कारपोरेशन (NSDC) के द्वारा एप्रूव्ड हो।

कूल लोन राशि 5 से 150 हज़ार तक दी जाएगी।

कोर्स के निम्नतम समय सिमा नहीं है।

मोरोटोरियम – यानि की कोर्स के दौरान कोई पैसा बैंक को देना नहीं है। एक बार कोर्स कम्पलीट होने की बाद ही बैंक का लोन चुकाना है।

रीपेमेंट – 3 से 7 साल के बिच इस लोन को चुकाना है।

पेमेंट – कोर्स फी सीधे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को पाय किये जायेंगे।

कोलैटेरल – इस लोन के लिए कोई भी कोलैटेरल ; की आवस्यकता नहीं होगी।

इस योजना में बैंक्स NCGT के लिए अप्लाई कर सकते है यानि लोन छात्र द्वारा नहीं चुकाए जाने के स्थिति में सरकर ये पैसे का 75% बैंक्स को वापस करेगी।

स्किल लोन के लिए कैसे करे आवेदन ?

जिन छात्रों को इस योजना का लाभ लेने है उन्हें विद्या कौशल पोर्टल से आवेदन करना होगा। आप चाहे तो सीधे सेंटर से आवेदन कर सकते है पहले अपना कौसे चुने , कॉउंसलिंग हो जाने के बाद निचे दिए गए सरे दस्तावेजों को जमा करा कर सेण्टर से सीधे आवेदन कर दे। सभी दस्तावेज सही होने के स्थिति में बैंक, पैसे सीधे सेंटर पे कर देता है।

आवस्यक दस्तावेजो की सुच निचे दिया गया है।

  • आधार
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवासीय प्रमाण पत्र।
  • १०वी , १२वी मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
  • बैंक पासबुक।

इसे भी पढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *