Pawan Singh loses Karakat loksabha elections भोजपुरी गायक पवन सिंह का काराकाट में हार !

Your paragraph text 12 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जाने माने भोजपुरी गायक एवम अभिनेता पवन सिंह काराकाट से लोकसभा संसदीय क्षेत्र से यह हार गए हैं अभी तक के गिनती के हिसाब से वे 1 लाख से अधिक वोटो से पीछे चला रहे है। और पूरी उम्मीद है। की वे हर जायेंगे। ज्ञात हो की पवन सिंह काराकाट से निर्दलिय चुनाव लड़ रहे थे। इससे पाहे उन्हें बीजेपी ने उन्हें आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था लेकिन कुछ मतभेदों के कारन उन्होंने आसनसोल से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी।

RAJA RAM SINGH

राजा राम सिंह Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) ने पवन को बड़ी मार्जिन से मात दिया है

image

जैसे की आप देख सकते है राजाराम सिंह जो के कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया ( मार्क्सिस्ट -लेनिनिस्ट ) (लिबरेशन ) पवन सिंह से 1 लाख से अधिक मतदनो से आगे चल रहे है और और ये लगभग निश्चित है के वे जीत भी जायेंगे। पवन सिंह ने सायद ये नहीं सोचा होगा। उन्हें उम्मीद थी की उनके लोकप्रियता की कारन लोग उन्हें वोट करेंगे लेकिन काराकाट लोकसभा क्षेत्र के वोटरों ने उनके उम्मीद के विपरीत वोटिंग की है। ज्ञात हो की पवन सिंह दूसरे स्थान पर रहे। पहले स्थान पर राजाराम सिंह रहे जो की १ लाख से अधिकः वोटो से बिजाई रहे। तीसरे स्थानपर उपेंद्र कुशवाहा जी रहे।

कौन है पवन सिंह ?

ऐसे तो पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है लेकिन अगर आप नहीं जानते है तो बता दे की पवन सिंह एक भोजपुरी गायक एवं अभिनेता है। उनका गाना लॉलीपॉप लागेलु बहुत पॉपुपलर है और पूरे भारत में एक डांस नंबर के लिए जाना जाता है।

आज कल्ह ये आम बात है की फ़िल्मी सितारे एमपी के पद के लिए नामांकन कर देते दे और अपने लोकप्रियता के कारन इलेक्शन जीत भी जाते है लेकिन अपनी दाइत्वों का पालन नहीं कर पते फिर वही वोटर जो लोकप्रियता देखकर वोटिंग करते है। अपने बुनियादी जारुरतो के लिए दर दर ठोकर कहते है। ये बात अब लोगो को समझ आगई है और काराकाट के लोगो ने इस बात को सिद्ध कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *