महतव्पूर्ण लिंक्स
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana kya hai पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य है की। लोगो को एक्स्ट्रा पैसे कमाने और फ्री बिजली देना । आइये समझते है की आप कैसे पीएम मुफ्त बिजली योजना का फ़ायदा ले सकते है। मूलत: ये योजना ६ चरणों में पूरा किया जाता है और ये संपूर्ण योजना का लाभ ऑनलइन मध्यम से ही दिया जायेगा। इस योजना की तहत आप महीना का 300 यूनिट फ्री बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे और साथ ही साथ आप सालाना Rs 15000 तक एक्स्ट्रा कमा पाएंगे। इस योजना के तहत आपके रूफ पर यानि के छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और आपके घर में एक मीटर लगाया जायेगा जो की एक्स्ट्रा बी बिजली को ग्रिड में बी भेज देगा और आपको उसके पैसे भी मिलेंगे।
आवेदन के पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है। आइये जानते है के कैसे पांच मिनट्स में आप ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे
पंजीकरण का पहला स्टेप है की अपना मोबाइल एंटर करना है और गेट OTP पर क्लिक करना है। OTP को भरने की बाद अपना राज्य ड्राप डाउन से सेलेक्ट करना है। फिर जिला और इलेक्ट्रिसिटी कंपनी को सेलेक्ट करना है। ये अलग अलग राजयो में अलग अलग हो सकता है। उदाहरण के लिउए भीहर में साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। आपके राज्य में कोई और कंपनी भी हो सकता है। इसके बाद आपको कंस्यूमर नो एंटर करना है। फिर उपभोगता का नाम जो की बिल में मेंशन है और ईमेल ID इसके बाद आप बिछले छे महीने का बिल का पीडीऍफ़ को अपलोड कद दीजिये। पंजीकरण का आखरी स्टेप है की आपको अपने छत का फोटो ले कर अपलोड कर सबमिट कर दीजिये। इस प्रकार आपका पंजीकरण हो जायेगा।
दूसरा स्टेप है। लॉगिन करके सोलर रूफटॉप के लिए अपलाई करना।
जैसा की मैंने पहले ही बतया की पीएम मुफ्त बिजली योजना पूर्णतः ऑनलाइन माधयम से किया जाता है। इसका अगला स्टेप है की आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करके सोलर रूफ टॉप के आवेदन करना होगा। इसमें आप या तो १-३ किलोवाट तक के लिए आवेदन कर सकते है। ये निर्भर करता है की आपको कितनी बिजली की आवस्यकता है। सरकार आपको अधिकतम 78000 की रकम तक की सब्सीडी देती है। इसकी जानकारी बिस्तृत रूप से आगे दिया गया है।
कितने किलोवाट का अवदान करना है ये दो बातो पर निर्भर करता है।
१- आपका बजट कितना है – क्योकी इस योजना में आपको सोलर लगवाना होता है जिसमे सरकार आपको कुछ सब्सिडी तो देती है लेकिन कुछ पैसे आपको लगाना पड़ता है 3 किलोवाट का सोलर लगाने का लगत लगभग एक लाख पैतालीस हज़ार है। सरकार आपको 78000 तक का सब्सिडी देगी बकाया 67000 आपको पेमेंट करना पड़ेगा। सर्कार इसके लिए भी बहुत काम ब्याज दरों पर लोन उपलभध कराएगी।
२- आपकी बिजली की आवस्यकता कितनी है इसके लिए आप अपने बिजली का बिल चेक करे अगर पिछले महीनो में आपका बिजली का खपत १०० -१५० यूनिट है तो १-२ किलो वाट आपके लिए सही रहेगा। अगर १५० यूनिट से अधिक बिजली की खपत है तो फिर आप ३ किलोवाट का सोलर का आवेदन करे।
तीसरा स्टेप है फिजिबिलिटी अप्रूवल होने के बाद इंस्टालेशन करवाना
पोर्टल पर सोलर रूफटॉप का अप्रूवल अजाने के बाद आपको किसी भी लिस्टेड वेंडर , यानि की सर्कार द्वारा आपके जिले में एप्रूव्ड वेंडर से अपने छत पर सोलर पैनल को इनस्टॉल कजरवा लें। आपको बता दे के इस स्टेज तक सारा पैसा आपको ही भुगतान करना होगा। वेंडर एप्रूव्ड क्वालिटी का सोलर पैनल आपके घर के ऊपर इनस्टॉल कर देगा। घ्यात हो की ये इंस्टालेशन सर छतो पर ही संभव है आप इसको खपरैल पर नहीं लगा सकते है। इंस्टालेशन के प्रक्रिया पूरा हो जाने की बाद आपको इसके बारे में सरकार को पोर्टल के माधयम से सूचित करना होगा।
चौथा स्टेप है नेट मीटर लगवाना और वस स सरकार को पोर्टल के माध्यम से सूचित करना
आपको बता दी के ये साडी प्रक्रियाएं एक ही लॉगिन पोर्टल से करना है जो की बिछले पैराग्राफ में आलरेडी बता दिया गया है। इंस्टालेशन कम्पलीट होने के बाद आपको पोर्टल के माध्यम से सरकार को फिर से सूचित करना है। इसके बाद बिना किस मूल्य के बिजली बिभाग आपके घर में नेट मीटर इनस्टॉल कर देगी। ये मेर आपके घर से बचे हुए बिजली को ग्रिड में भेज देगी और हिसाब भी रखेगी। इस एक्स्ट्रा बिजली केलिए सरकार आपको पैसे देगी। साथ हे आप फ्री बिलजी का आनंद लेंगे। क्योकी नेट मीटर सिर्फ एक्स्ट्रा बिजली को ही ग्रिड को सप्लाई करेगी।
पांचवा स्टेप है कमीशनिंग सर्टिफिकेट जेनेरेट करना और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा वेरिफिकेशन करना
पोर्टल पर लॉगिन करके आप कमीशनिंग सर्टिफिकेट जेनेरेट कर ले उसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आपके घर पर विजिट करेगी और वेरीफाई करेगी की जो इंटलशन हुआ है वो सर्कार के द्वारा निर्धारित मापदंडो के आधार पर ही किया गया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा सरकारी मापदंडो के वेरिफिकेशन की बाद आपको अपना बैंक डिटेल्स पोर्टल पर उलोड करना पड़ेगा। उसके ३० दिनों के अंदर सरकार आपके खाते में सब्सिडी के अमाउंट जमा करा देगी।
डाक्यूमेंट्स लिस्ट
1 – पिछले 6 महीने का बिजली का बिल
2- कंक्रीट का छत (खपरैल , फूस , एडबेस्टर मान्य नहीं है )
3 – KYC डाक्यूमेंट्स (आधार ,पैन, बैंक खता )
प्रशन और उत्तर
Q -क्या यह योजना सभी राज्यों में उपलभध है – जी हां ये योजना सभी राज्यों में उपलभ्ध है।
Q-क्या यह भाड़े के घर में लगया जा सकता है – जी नहीं ये सिर्फ घर का मालिक जिसके नाम पर बिजली का कनेक्शन है वही लगा सकता है। अगर घर का मालिक आपको कनेक्शन करा कर देता है तो आप उसका फायदा ले पाएंगे लेकिन रेंट एग्रीमेंट के बेसिस पर आप इस स्किम कफायदा अपने नाम पर नहीं ले पाएंगे।
- e-shramcard kaise download kare? 2024 इ श्रमकार्ड कैसे डाउनलोड करे।
- Free Solar Chulaha yojana is fake. फ्री सोलरचुल्हा योजना एक गलत न्यूज़।
- Pradhan Mantri Fashal Bima Yojana 2024. प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना २०२४ ।
- महतारी बन्दना योजना Rs 12000 सभी महिलाओ के लिए। Mahtari Bandana yojana Chhattisgarh check list
- ओडिशा सुभद्रा योजना Rs 50000 सभी महिलाओ को। Subhadra Yojana Rs50000 for Women’s aged 21-60 years.