ओडिशा सुभद्रा योजना Rs 50000 सभी महिलाओ को। Subhadra Yojana Rs50000 for Women’s aged 21-60 years.

ओडिशा सुभद्रा योजना Rs 50000 सभी महिलाओ को।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Subhadra Yojana Rs50000 for Women’s aged 21-60 years. ओडिशा सुभद्रा योजना Rs 50000 सभी महिलाओ को।

जैसा की आप सभी को पता है की BJP ने ओड़िशा चुनाव से पहले ये घोषणा की थी की अगर वे चुनाव में जीतेंगे तो महिलाओ के लिए योजना ले कर लाएंगे। चुनाव जितने के बाद मुख्या मंत्री श्री मोहन माझी ने सुभद्रा योजना के नाम से महिलाओ के कल्याण के एक योजना की घोषणा कर दी है। इसका उद्घाटन 17 सितम्बर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होने की संभावना है। सरकार ने इस योजना का लाभ 1 करोड़ महिलाओ को देने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ये अनुमान लगा रही है की Rs 55825 करोड़ रूपये का खर्च आएगा।

बता दे की इस योजना के तहत महिलाओ को कूल 50 हज़ार रूपये नदेने के प्रावधान है। प्रति वर्ष दश हज़ार रूपये २ किस्तों में Rs5000 प्रति किश्त दी जाएगी। इस प्रकार 10 किश्तों में कूल Rs50000 दिए जायेंगे। ये पैसे सीधे आधार नंबर से जुड़े खाते में DBT के माध्यम से जमा करा दिए जायेंगे। डिजिटल पेमेंट्स को बढ़वा देने के लिए १०० आवेदिकाओं को Rs500 अधिक दिए जायेंगे। इन आवेदिकाओं का चयन उनके डिजिटल पैंन्ट्स को ट्रैक करके दिया जायेगा। जिनका डिजिटल पेमेंट्स यानि की Gpay / phonepay यानि की UPI पेमेंट्स अधिक होगा उन्हें चयनित किया जायेगा।

सुभद्रा योजना की पात्रता।

सरकार ने इस योजना के पात्रता के कुछ शर्ते राखी है जो की इस प्रकार है।

  • इस योजना के लाभ केवल ओडिशा के गरीब महिलाओ को मिलेंगे।
  • महिला के परिवार का वार्षिक आय २ लाख से काम होगा तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • महिला के परिवार में कोईभी सदस्य केंद्र या फिर राज्य सर्कार के नौकरी न करता हो।
  • महिला आयकर दाता इस योजना के लाभ नहीं ले पाएंगी।
  • महिला का उम्र 21-60 वर्ष होना चाहिए।
  • अगर आवेदिका सरकार के किसी ऐसे योजना का लाभ ले रही है जिसका वार्षिक रकम 18 हज़ार से अधिक है तो वे महिला इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवशयक दस्तावेजों की सूची।

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • मतदान पहचान पत्र/ वोटर कार्ड
  • एक्टिव मोबाइल नंबर।
  • आय प्रमाण पत्र / दो लाख से काम आय
  • आवास प्रमाण पत्र।

आवेदन कैसे करें।

इस योजना लाभ लेने के लिए आपको मैन्युअली ऑफलाइन आवेदन करने होंगे। अभीतक ऑनलाइन आवेदन का कोई जिक्र नहीं किया गया है। आपके निकटतम आंगनवाड़ी में फॉर्म मुफ्त में मिलेगा जिसे भर कर ऊपर लिखित सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को लगा करके अंगनवादो सेविका को जमा कर देना है। आंगनवाड़ी सेविका इसे पंचायत , ब्लोव्क ऑफिस में जकमा करा देगी। अगर आपका आवेदन को स्वीकार का लिया जायेगा तो आपको योजना का लाभ आपके कहते में आने लगेगा।

कब मिलेगा सुभद्रा योजना का पैसा ?

THE HINDU अखबार की मने तो ये पैसे आपको राखी पूर्णिमा के दिन प्रति वर्ष Rs5000 और महिला दिवस यानि की 8 मार्च प्रतिवर्ष दिए जायेंगे। इस प्रकार आपको 5 वर्षो तक इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार इस योजने में दी जाने वाली राशि को भविष्य में बढ़ा भी सकती है।

ज्ञात हो की लाड़ली बहन योजना मध्य प्रदेश में भी दी जाने वाली राशि को 12 हज़ार से बढ़ा कर 15 हज़ार कर दिया गया है। तो आप इस योजना के लिए अवश्य ही आवेदन करे।

इसे भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *